जेट मुंबई-काठमांडू उड़ानों की संख्या बढ़ाएगी
मुंबई | एजेंसी: निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को मुंबई-काठमांडू-मुंबई मार्ग पर 30 मार्च से रोजाना दो उड़ानें संचालित करने की घोषणा की.
विमानन कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) गौरंग शेट्टी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मार्गो पर अपने कारोबार और नेटवर्क के विस्तार की कोशिश के तहत जेट ने आवृत्ति बढ़ाने का फैसला किया है.”
जेट एयरवेज की नई प्रात: कालीन सेवा उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 268 मुंबई से रोज सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और काठमांडू में स्थानीय समयानुसार 11 बजे पहुंचेगी.
वापसी में उड़ान संख्या 9डब्ल्यू 267 काठमांडू से स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे रवाना होगी और मुंबई में स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर उतरेगी.
कंपनी पहले से ही इस मार्ग पर एक और उड़ान का संचालन कर रही है.
नई सेवा के शुरू होने के बाद जेट एयरवेज दिल्ली और मुंबई से काठमांडू के लिए रोजाना वापसी वाली दो उड़ानों का संचालन करने वाली पहली कंपनी बन जाएगी.
जेट की पहली मुंबई-काठमांडू-मुंबई सेवा दिसंबर 2009 को शुरू हुई थी. नई सेवा में बोइंग 737-800/900 नेक्स्ट-जेन विमान का उपयोग किया जाएगा.
दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली मार्ग पर जेट पहले से ही रोज दो वापसी वाली उड़ानों का संचालन कर रहा है.