खेल

जेसी राइडर झगड़े के बाद कोमा में

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के खब्बू बल्लेबाज़ जैसी राइडर एक बार के बाहर हुए झगड़े में घायल होकर कोमा में चले गए हैं. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राइडर अपनी स्थानीय वेलिंगटन टीम के खिलाड़ियों के साथ एक बार में गए थे जहां चार लोगों ने राइडर पर दो बार हमला किया जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट आई. हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

मामले की जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बार के बाहर एक समूह से राइडर का विवाद हो गया जिसके बाद इन चार लोगों ने राइडर पर अचानक हमला कर दिया. इन लोगों ने राइडर को ज़मीन पर गिरा दिया और उसके बाद लात-घूसों से उन पर काफी देर तक वार करते रहे. इतनी बेदम पिटाई से राइडर के सिर पर चोट लगी जिससे वे कोमा में आ गए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा.

बताया जा रहा है कि राइडर रात को ही आईपीएल के छठवें संस्करण में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे. आईपीएल के पिछले संस्करणों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स की ओर से खेल चुके राइडर के साथ इस बार दिल्ली की टीम ने करीब 1.63 करोड़ रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किया है.

error: Content is protected !!