जदयू से MLC मनोरमा देवी निलंबित
पटना | समाचार डेस्क: घर में शराब रखने के जुर्म में जदयू ने अपने पार्टी के एसएलसी को निलंबित कर दिया है. इसी एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र ने कार ओवरटेक करने वाले छात्र को गोली से मार दिया था. बिहार के गया में छात्र आदित्य सचदेवा की हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां तथा विधान पार्षद मनोरमा देवी को जनता दल युनाइटेड से निलंबित कर दिया गया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को कहा कि पुलिस द्वारा सोमवार की रात विधान पार्षद के आवास पर की गई छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें बरामद की गई थी.
पार्टी की शराबबंदी को लेकर स्पष्ट नीति है. इस कारण जदयू ने मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया है.
गौरतलब है कि विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी पर गया के एक व्यवसायी के पुत्र आदित्य सचदेवा की हत्या करने का भी आरोप लगा है. पुलिस ने मंगलवार को रॉकी को गिरफ्तार कर लिया है.
गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने जदयू की पार्षद और रॉकी की मां मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें बरामद की है. मलिक ने बताया कि इस मामले में अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.