ताज़ा खबरदेश विदेश

चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाना होगा-जयशंकर

नई दिल्ली। डेस्क: विदेश मंत्री की कमान फिर से संभालने के बाद एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को चीन के साथ सीमा विवाद सुलझाने की दिशा में ध्यान देना होगा.

एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान अलग देश हैं, वहां रिश्ते भी कुछ अलग हैं, वहां समस्याएं भी कुछ अलग हैं.

जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा में कुछ मुद्दे बाकी बचे हुए हैं. हम कोशिश करेंगे कि उसको कैसे निपटाया जाए.

पाकिस्तान के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पड़ोंसी देश पाकिस्तान के साथ सालों से सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा है. देखते हैं हम इसका समाधान कैसे कर पाते हैं.

पिछले चार साल से लद्दाख के इलाके में भारत और चीन के सैनिको के बीच विवाद जारी है.

भारत के प्रधानमंत्री तक कहते रहे हैं कि भारतीय सीमा में कोई नहीं घुसा है लेकिन चीन एक के बाद एक नए इलाके में दखलअंदाजी करता रहा है.

ऐसे में विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

error: Content is protected !!