राष्ट्र

जयललिता को मिली जमानत

नई दिल्ली | एजेंसी: सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता को जमानत दे दी. बेंगलुरू की विशेष अदालत ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया था और उन्हें चार साल कारावास की सजा सुनाई थी.

जयललिता के साथ उनकी सहयोगी शशिकला और दो अन्य को भी जमानत दी गई है. जे.जयललिता को शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. एआईएडीएमके मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, “यह हमारे लिए दिवाली का दिन है.”

जयललिता को जमानत एआईएडीएमके 43वें स्थापना दिवस पर मिली है.

एआईएडीएमके कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा हुए और सभी ने नाचते हुए जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी.

इसी तरह का दृश्य राज्य के सलेम, कारकुर, तूतीकोरिन में भी देखने को मिला.

बेंगलुरू की विशेष अदालत ने 27 सितंबर को जयललिता को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराया था. उन्हें चार साल कारावास की सजा सुनाई गई थी और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. उसके बाद से वह बेंगलुरू के केंद्रीय कारागार में बंद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!