केजरीवाल को टक्कर देंगी जया प्रदा?
नई दिल्ली | एजेंसी: अभिनेत्री से राजनीतिज्ञ बनीं जया प्रदा के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. संभावना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकती हैं. भाजपा के एक नेता ने गुरुवार को बताया कि पार्टी अभिनेत्री के प्रभाव का इस्तेमाल कर नई दिल्ली विधानसभा सीट जीतने के बारे में सोच रही है. इस सीट से लगातार तीन बार विधायक रहीं शीला दीक्षित को पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने शिकस्त दी थी.
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में जया प्रदा उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार थीं, लेकिन वह चुनाव हार गई थीं.
इस बीच सूत्रों ने बताया है कि भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अधिकारी किरण बेदी, आप के पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी तथा आप की पूर्व नेता शाजिया इल्मी जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं.