राष्ट्र

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग 14 दिनों बाद खुला

जम्मू | एजेंसी: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को 14 दिनों बाद मंगलवार को वाहनों की आवाजाही के लिए दोबारा खोल दिया गया है. 300 किलोमीटर से अधिक लंबे इस राजमार्ग की देखरेख सीमा सड़क संगठन करता है. बीआरओ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “बीआरओ और सेना के अभियंताओं के अथक प्रयास से आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दिया गया है.”

बयान में कहा गया है, “इस प्रमुख मार्ग को पुन: चालू करने के लिए उधमपुर स्थित सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय के मुख्य अभियंता के समन्वयन से विशेष उपकरणों और अभियंताओं के अथक प्रयासों से मलबे हटाए गए.”

बयान में कहा गया है, “सेना के अभियंताओं ने इससे पूर्व नौ सितंबर को लद्दाख से कश्मीर घाटी को जोड़ने वाले मार्ग और 13 सितंबर को किश्तवाड़ से होकर सिंथान दर्रा मार्ग को फिर से चालू कराया था.”

बयान में कहा गया है, “राज्य में सभी मार्गो पर यातायात की आवाजाही सुधारने के लिए बाकी बची कई सड़कों से भी मलबा और कीचड़ हटाने का काम जारी है.”

error: Content is protected !!