राष्ट्र

भारत में फिर गठबंधन सरकार

वॉशिंगटन: भारत में अगली सरकार फिर से गठबंधन वाली ही बनेगी. अमरीकी राष्ट्रीय इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स आर क्लेप्पर ने दावा किया है कि भारत में 2014 में होने वाले लोकसभा के आम चुनाव में किसी भी दल को अपने दम पर पूर्ण बहुत नहीं मिलेगा.

क्लेप्पर वर्ष 1984 के आम चुनावों के बाद से भारत में किसी भी दल को आम चुनावो में पूर्ण बहुमत नहीं मिला और इस बार भी ऐसा ही होगा. जेम्स आर क्लेप्पर ने कहा कि 1984 के बाद से जो परिणाम आते रहे हैं, उसके आकलनों से 2014 में होने वाले चुनावों के बाद केंद्र में गठबंधन की ही सरकार बनेगी. राजनैतिक दलों के ध्रुवीकरण से राजनैतिक सहमति बनाना और मुश्किल हो जाएगा.

जेम्स क्लेप्पर ने कहा कि 2014 के आम चुनावों के बाद जिस किसी भी गठबंधन की सरकार बनेगी, वह अमरीका के प्रति सकारात्मक रूख रखेगी. क्लेप्पर ने यह भी कहा कि 2014 मे भारत की वार्षिक विकास दर 5 प्रतिशत रहेगी. यह 2005 से 2012 के बीच रही आठ प्रतिशत की विकास दर से कम रहेगी. अगर विकास दर पांच प्रतिशत ही रही तो उसे अपनी नीति उद्देश्य हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

error: Content is protected !!