नहीं रहे शिल्पगुरु जयदेव बघेल
कोंडागांव | संवाददाता: ढोकरा शिल्पकला के गुरु जयदेव बघेल नहीं रहे. छत्तीसगढ़ के डॉक्टर जयदेव बघेल ने दुनिया भर में ढोकरा शिल्पकला को एक अलग पहचान दिलाई थी. पिछले 50 सालों में दुनिया भर में उन्होंने ढोकरा शिल्प के सैकड़ों प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये और पूरी दुनिया में अपने काम को विशिष्ठ पहचान दिलाई.
कुछ साल पहले ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद डी.लिट की उपाधि प्रदान की थी.इसके अलावा उन्हें दुनिया भर के विशिष्ठ सम्मान औऱ पुरस्कार दिये गये थे. पिछले कुछ समय से वे लगातार अस्वस्थ चल रहे थे. मधुमेह की बीमारी के बाद उनका एक पैर काटना पड़ा था. इसके बाद उनकी यात्रायें कम हो गई थीं लेकिन वे अपने काम में लगातार सक्रिय थे.
उन्हें हाल ही में बीमारी के बाद राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.