जगन को जमानत
हैदराबाद | संवाददाता: आय से अधिक संपत्ति के मामले में जगनमोहन रेड्डी को जमानत मिल गई है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को सशर्त जमानत दे दी. अदालत ने पिछले हफ्ते अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था. कड़प्पा से सांसद जगन को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पिछले वर्ष मई में गिरफ्तार किया था.
अदालत ने जगन को दो लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतों पर रिहा किया.
जगन को हैदराबाद नहीं छोड़ने और अपने मामले से जुड़े किसी भी व्यक्ति को प्रभावित नहीं करने का भी निर्देश दिया गया है.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को चार महीने के भीतर जांच पूरी करने के आदेश के कुछ दिन बाद ही अदालत ने जगन को जमानत दी है.
सीबीआई ने जगन, उनके सहयोगियों, राज्य के पूर्व मंत्रियों, आईएएस अधिकारियों और व्यापारियों के खिलाफ कुल 10 आरोप पत्र दायर किए हैं.