तकनीक

स्वदेशी अंतरिक्ष यान का सफल प्रक्षेपण

श्रीहरिकोटा | समाचार डेस्क: भारत आज अंतरिक्ष विज्ञान में नई ऊचाईंयों तक पहुंच गया है. भारत ने देश में ही बने स्वदेशी प्रक्षेपण यान को प्रक्षेपित किया है. काफी लंबे समय से भारत के वैज्ञानिक इसरो में इस दिसा में काम कर रहे थे.

भारत ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से अपना प्रथम स्वदेशी दोबारा इस्तेमाल किए जाने वाले प्रक्षेपण यान को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया.

India’s first-ever indigenous space shuttle RLV-TD launched successfully-

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के निदेशक देवी प्रसाद कार्णिक ने कहा, “हमने आरएलवी-टीडी मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इसे यहां से सुबह सात बजे प्रक्षेपित किया गया.”

इस 1.7 टन वजनी आरएलवी को आंध्र प्रदेश में इसरो के अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया.

ISRO’s Reusable Launch Vehicle technology Demonstrator (RLV-TD) –

error: Content is protected !!