गाजा में अब तक 170 मारे गये
गाजा| समाचार डेस्क: दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायल के हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 170 हो गई. रविवार को इजरायली सेना की ओर से हुए हमले में पिता, पुत्र सहित चार फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी गाजा पट्टी के रफान और खान युनिस शहरों में इजरायल के तीन हवाई हमलों में 10 से अधिक लोग घायल भी हुए.
प्रवक्ता ने बताया, “गाजा पट्टी में मंगलवार से शुरू हुए इजरायली सेना के हवाई हमलों में 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1,154 लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 80 से अधिक नागरिक हैं.”
उन्होंने बताया कि मरने वालों में 36 बच्चे, 32 महिलाएं हैं, जबकि घायलों में 350 बच्चे और 460 महिलाएं शामिल हैं.
इस बीच, हमास के हथियारबंद गिरोह अल-कासम ब्रिगेड्स तथा अन्य गिरोहों ने इजरायल के उत्तरी, मध्य एवं दक्षिणी शहरों तथा कस्बों में रॉकेट दागने की जिम्मेदारी ली है.
इन गिरोहों का कहना है कि उन्होंने गाजा पट्टी से इजरायल में 700 से अधिक रॉकेट दागे, जबकि इजरायल ने पिछले सात दिन के भीतर 1,000 से अधिक हवाई हमले किए.
इजरायल की सरकार ने रविवार को गाजा पट्टी में शांति बहाल होने तक हवाई हमले जारी रखने का फैसला किया है.