इजरायल ने गाजा पट्टी पर किए हमले
जेरुशलम | एजेंसी: इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में पांच स्थानों पर हवाई हमले किए. यह हमला इजरायल की ओर लगातार होने वाले रॉकेट हमले के जवाब में किया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गाजा में पांच ‘आतंकी स्थलों’ को निशाना बनाया गया.
इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने कहा कि पिछले तीन दिन में दूसरी बार जवाबी हवाई हमला किया गया. यह ‘बिल्कुल सही और खुफिया सूचनाओं पर आधारित’ था. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल ‘हमास के रॉकेट आतंकवाद’ को बर्दाश्त नहीं करेगा.
इससे पहले शनिवार को इजरायल के तटीय शहर अश्केलों में रॉकेट से हमला किया गया था. पिछले गुरुवार से फिलीस्तीनी क्षेत्र से इजरायल की ओर यह पांचवां रॉकेट हमला था.