इस्लामाबाद में बम विस्फोट से 23 मरे
इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार को एक सब्जीमंडी में हुए बम विस्फोट में कम से कम 23 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, शुरुआत में मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद और रावलपिंडी के सीमावर्ती इलाके में स्थित सब्जीमंडी में विस्फोटक पदार्थ फलों के बक्से में छुपाकर रखा गया था.
विस्फोटक पदार्थ वाला बक्सा पंजाब प्रांत के बुरेवाला, आरिफवाला और पाकपत्तन से मंगाए गए फलों के दूसरे बक्सों के साथ था.
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (पीआईएमएस) हॉस्पीटल के कुलपति जावेद अकरम ने कहा कि अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं, जिनमें से नौ की हालत बेहद नाजुक है.
इस्लामाबाद के कार्यकारी पुलिस महानिरीक्षक खालिद खत्तक ने कहा कि हमले के बारे में उन्हें कोई खुफिया जानकारी नहीं मिली थी.
पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी है. वारदात को आतंकवादी हमला माना जा रहा है.
समाचारपत्र डॉन के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर मौका-ए-वारदात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.