हमारी फिल्मों की भी धाक
मुंबई | डेस्क: दुनिया जो कहे लेकिन इरफान खान मानते हैं कि भारतीय फिल्में भी अब दुनिया में धाक जमा रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता हासिल कर चुके अभिनेता इरफान खान का कहना है कि विदेशी फिल्मों ने भारतीय फिल्मों पर धाक जमा ली है और इस वजह से बॉलीवुड फिल्मों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. ‘फ्यूरिस 7’, ‘एवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रन’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है.
इरफान खान का कहना है कि बॉलीवुड फिल्में हॉलीवुड के लिए प्रतिस्पर्धी नहीं हैं, लेकिन भारत में हालात अलग हैं.
इरफान ने कहा, “मैं दोनों फिल्मोद्योग जगत में काम कर रहा हूं. हॉलीवुड में अलग तरह के कौशल की मांग है, उनका दर्शक अलग है. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अलग तरह के सिनेमा में काम करने का मौका मिला.”
उन्होंने कहा, “दोनों उद्योगों में अलग-अलग खासियतें हैं. हॉलीवुड का दायरा बड़ा है और इसकी अपनी एक सार्वभौमिक भाषा है, जो अधिक सशक्त है. इसने हमारे सिनेमा पर वर्चस्व स्थापित कर लिया है. यह हमारी फिल्मों के कारोबार को प्रभावित कर सकता है लेकिन हमारी फिल्में इनके कारोबार को प्रभावित नहीं कर सकतीं.”