इराक में कार बम धमाका
बगदाद | एजेंसी : शनिवार को इराक के राजधानी बगदाद सहित कई स्थानों पर हुए बम विस्फोटो से 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 96 लोग घायल हो गए. न्यू बगदाद जिले के बगदाद शहर में हुए कार बम
विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए. हमला शनिवार को उस वक्त हुआ, जब रमजान के नियमित उपवास के बाद लोग खरीदारी के लिए बाजार गए थे या वे कॉफी शॉप में बैठे
थे.
बम विस्फोट के समय जुमे की नमाज पढने वाले लोगों की भीड़ भरी थी. इस विस्फोट में 26 लोग मारे गये और 80 अन्य घायल हुये. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी आतंकवादी
गुट ने नहीं ली है. इस विस्फोट से देश में जातीय हिंसा भड़कने की आशंका है.
एक अन्य घटना में बगदाद से 30 किलोमीटर दूर अल-मदैन इलाके में कार बम विस्फोट में सरकार समर्थित एक स्थानीय नेता सहित चार लोगों की मौत हो गई.
बगदाद पुलिस ने बताया कि शिया बहुल कारादाह, न्यू बगदाद, तोबजी, शूर्ता अल-राबिया, मॉवासलात, उम अल-तुबॉल तथा जफरानिया इलाकों में हुए अलग-अलग बम हमले में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 88 घायल हो गए.
इराक के एक सुन्नी मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए बम विस्फोट में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 77 घायल हो गए.