IQ आकार का मोहताज नहीं
लंदन | समाचार डेस्क: पुरुषों के मस्तिष्क का आकार भले ही महिलाओं के मस्तिष्क से बड़ा होता हो, लेकिन इससे यह तय नहीं हो जाता कि वे महिलाओं से ज्यादा बुद्धिमान भी होंगे. यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है. पाया गया कि मस्तिष्क के आकार और आईक्यू बीच कोई संबंध नहीं होता. आस्ट्रिया के वियना विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड साइकोलॉजी के एक शोधार्थी जैकब पीट्सच्निंग ने कहा, “मानवों में आईक्यू परीक्षा में प्रदर्शन जिन बातों पर निर्भर करता है, उनमें मस्तिष्क के आकार की काफी कम भूमिका होती है.”
इस अध्ययन में 8,000 से अधिक प्रतिभागियों से आंकड़े जुटाए गए.
पीट्सच्निंग ने कहा, “मस्तिष्क की संरचना और अखंडता आईक्यू के जैविक आधार के लिए अधिक महत्वपूर्ण प्रतीत होती है, जबकि मस्तिष्क का आकार चिंतन प्रक्रिया के कई प्रतिपूरक तंत्रों में से एक के तौर पर काम करता है.”
उदाहरण के तौर पर यह एक स्थापित तथ्य है कि पुरुषों के मस्तिष्क का आकार महिलाओं से बड़ा होता है.
पुरुषों और महिलाओं के बीच वैश्विक आईक्यू जांच प्रदर्शन में हालांकि कोई अंतर दिखाई नहीं पड़ता.
यह शोध रिपोर्ट पत्रिका ‘न्यूरोसाइंस एंड बायोबिहैवियोरल रिव्यूज’ में प्रकाशित हुई है.