खेल

IPL: नीलामी में युवराज आगे

बेंगलुरू | एजेंसी: आईपीएल के आठवें संस्करण के लिए सोमवार को नीलामी जारी है. हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को जहां दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकार्ड 16 करोड़ रुपये में हासिल किया वहीं दिनेश कार्तिक के लिए आरसीबी की ओर से 10.5 करोड़ रुपये की बोली लगी और हाशिम अमला तथा इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों को कोई खरीददार नहीं मिला. देखें किसे क्या मिला :

मुरली विजय -भारत : किंग्स इलेवन ने 3 करोड़ रुपये में हासिल किया

एंजेलो मैथ्यूज -श्रीलंका : डेयरडेविल्स ने 7.5 करोड़ रुपये में हासिल किया

केन विलियमसन -न्यूजीलैंड : 60 लाख रुपये में सनराइजर्स ने हासिल किया

युवराज सिंह -भारत : डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में हासिल किया

केविन पीटरसन -इंग्लैंड : सनराइजर्स ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा

दिनेश कार्तिक -भारत : आरसीबी 10.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा

अमित मिश्रा -भारत : डेयरडेविल्स ने 3.5 करोड़ रुपये में हासिल किया

एस. बद्रीनाथ -भारत : आरसीबी ने 30 लाख रुपये में हासिल किया

माइकल हसी -आस्ट्रेलिया : सीएसके ने 1.5 करोड़ रुपये की बोली लगाई

जेम्स नीशम न्यूजीलैंड :केकेआर ने 50 लाख रुपये में हासिल किया

रवि बोपारा -इंग्लैंड : सनसाइजर्स ने एक करोड़ रुपये में हासिल किया

ट्रेंट बाउल्ट -न्यूजीलैंड : सनराइजर्स ने 3.8 करोड रुपये में अपने साथ जोड़ा

जयदेव उनादकत -भारत : डेयरडेविल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में हासिल किया

सीन एबॉट -आस्ट्रेलिया : आरसीबी ने 1 करोड़ रूपये में हासिल किया.

एरान फिंच -आस्ट्रेलिया : मुम्बई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाई

इयोन मोर्गन -इंग्लैंड : सनराइजर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा

डारेन सैमी -वेस्टइंडीज : आरसीबी ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा

प्रवीण कुमार -भारत : सनराइर्ड्स ने लिया 2.2 करोड़ रुपये में

प्रज्ञान ओझा -भारत : मुम्बई इंडियंस ने लिया 50 लाख रुपये में

राहुल शर्मा -भारत : सुपर किंग्स ने लिया 30 लाख रुपये में

ब्रैड हॉग -आस्ट्रेलिया : नाइट राइडर्स ने लिया 50 लाख रुपये में

गुरिंदर संधू -आस्ट्रेलिया : डेयरडेविल्स ने 1.7 करोड़ में खरीदा

श्रेयस अय्यर -भारत : डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ में खरीदा

हनुमा विहारी -भारत : सनराइजर्स ने 10 लाख में खरीदा

सरफराज खान -भारत : आरसीबी ने 50 लाख में खरीदा

सीएम गौतम -भारत : डेयरडेविल्स ने 20 लाख रूपये में खरीदा

00जिन्हें नहीं मिला कोई खराददार :

मुनाफ पटेल -भारत : कोई खरीददार नहीं

जहीर खान भारत : कोई खरीददार नहीं

इरफान पठान -भारत : कोई खरीददार नहीं

रॉस टेलर न्यूजीलैड : कोई खरीददार नहीं

एलेक्स हेल्स इंग्लैंड : कोई खरीददार नहीं

कैमरून व्हाइट -इंग्लैंड : कोई खरीददार नहीं

चेतेश्वर पुजारा -भारत : कोई खरीददार नहीं

ल्यूक रोंची -न्यूजीलैंड : कोई खरीददार नहीं

कुशल परेरा -श्रीलंका : कोई खरीददार नहीं

दिनेश रामदीन -वेस्टइंडीज : कोई खरीददार नहीं

ब्रेंडन टेलर -जिम्बाब्वे : कोई खरीददार नहीं

हाशिम अमला -दक्षिण अफ्रीका : कोई खरीददार नहीं

कुमार संगकारा -श्रीलंका : कोई खरीददार नहीं

माहेला जयवर्धने -श्रीलंका : कोई खरीददार नहीं

ब्रैड हॉज -आस्ट्रेलिया : कोई खरीददार नहीं

अरुन कार्तिक -भारत : कोई खरीददार नहीं

नुवान कुलासेकरा -श्रीलंका : कोई खरीददार नहीं

शॉन टेट -आस्ट्रेलिया : कोई खरीददार नहीं

आरपी सिंह -भारत : कोई खरीददार नही

लक्ष्मीपति बालाजी -भारत : कोई खरीददार नहीं

रवि रामपाल -वेस्टइंडीज : कोई खरीददार नहीं

अजहर महमूद -इंग्लैंड : कोई खरीददार नहीं

एल्बी मोर्कल- दक्षिण अफ्रीका : कोई खरीददार नही

जिन खिलाड़ियों को अब तक कोई खरीददार नहीं मिल सका है, उन्हें दोबारा नीलामी में शामिल किया जा सकता है.

error: Content is protected !!