काहिरा में मुस्लिम ब्रदरहुड के 36 सदस्य मारे गये
काहिरा | एजेंसी: सुरक्षा बलों ने जेल ले जाते वक्त भागने की कोशिश करने वाले मुस्लिम ब्रदरहुड के 36 सदस्यों को गोली मार दी है. जिसमें इन सभी 36 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है.
रविवार को हुए झड़प में सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया था. जब उन्हें काहिरा के समीप अबू जबाल जेल ले जाया जा रहा था तब पुलिस पर हमला किया गया था.सुरक्षा बलों के जवाबी गोलीबारी के फलस्वरूप 36 मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों का मौत हो गई.
इससे पहले शनिवार को अल फतह मस्जिद को खाली कराने को लेकर हुए संघर्ष के बाद 600 लोगों को 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. इस घटना में 79 लोगों की मौत हुई थी. ज्ञात्वय रहें कि मोर्सी को राष्ट्रपति पद से हटाये जाने के बाद से ही मिस्र में संघर्ष चल रहा है. मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों का कहना है कि मोर्सी जनता द्वारा चुने गयें हैं तथा सेना द्वारा उन्हे हटाया जाना अलोकतांत्रिक है.