ख़बर ख़ासताज़ा खबर

रायपुर में इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, साथी से हुआ था विवाद

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात एक इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. इस घटना से पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की तो एक बड़ा खुलासा हुआ है.

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर की अपने साथी पुलिस वाले से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसकी शिकायत मृतक इंस्पेक्टर ने राखी थाने में की थी, लेकिन राखी थाने ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

इस मामले में राखी थाना प्रभारी अजीत सिंह का कहना है कि थाने में जो शिकायत की गई थी उनकी जानकारी उन्हें नहीं थी. थाने के स्टाफ से शिकायत करते हुए मृतक जवान ने बताया था कि अपने सहकर्मी के साथ विवाद हुआ है. किस बात को लेकर विवाद हुआ था, उसकी जानकारी नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से मृतक इंस्पेक्टर का सहकर्मी से कहासुनी चल रही थी. दोनों के बीच 27 दिसंबर को मारपीट भी हुई थी.

इसके बाद इंस्पेक्टर अनिल सिंह गहरवाल ने रविवार शाम को अपने आप को बैरक में बंद कर अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरों में आराम कर रहे जवान मौके पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था. जवानों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी.

बताया गया कि जवान पुलिस मुख्यालय रायपुर में तैनात छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोसे के कंपनी कमांडर था और रायपुर पुलिस मुख्यालय पर तैनात था.

वह मूल रूप से सतना मध्यप्रदेश का रहने वाला था. उनके परिवार में पत्नी समेत एक बेटा और एक बेटी है.

कुछ दिन पहले की उसे विभागीय प्रमोशन मिला था और हेड कॉन्स्टेबल बने थे. मृतक जवान को नक्सल मोर्चे में अच्छा काम करने के लिए आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला था.

error: Content is protected !!