राष्ट्र

आंध्र प्रदेश रेल हादसे की जांच शुरू

हैदराबाद | एजेंसी: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार को चलती रेलगाड़ी में आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है. इस हादसे में 26 लोग मारे गए और कई अन्य झुलस कर घायल हो गए हैं.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई जांच में रविवार को बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस की जली हुई बोगियों का पुट्टपर्ती स्टेशन पर निरीक्षण किया गया.

रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ अध्यक्ष ने कोताचेरुवू रेलवे स्टेशन के समीप दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

शनिवार को बेंगलुरू-नांदेड़ एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आग लगने से 12 महिलाओं और दो बच्चों सहित 26 यात्रियों की मौत हो गई.

अधिकारियों के मुताबिक एसी-3 के बी-1 कोच संख्या में सवार 65 यात्रियों में से 39 बच निकले, जिनमें झुलस गए 15 यात्रियों को अनंतपुर और पुट्टपर्ती के कस्बों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और रेलवे अधिकारियों को संदेह है कि वातानुकलन इकाई में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी.

शनिवार को दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद रेलमंत्री एम. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आदेश दिया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष जांच का नेतृत्व करेंगे.

कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक और विद्युत अभियंताओं ने भी जले हुए कोच का निरीक्षण किया.

आग में कुछ शव इतने जल चुके हैं कि उनकी पहचान मुश्किल है. फोरेंसिक विशेषज्ञ ऐसे यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए जांच कर रहे हैं.

error: Content is protected !!