बाज़ार

इंफोसिस की आय में 12 फीसदी की वृद्धि

बेंगलुरू | डेस्क: सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने मौजूदा कारोबारी साल में सालाना आय वृद्धि अनुमान 10-12 फीसदी पर बरकरार रखा है, जिसे उसने अप्रैल महीने में जारी किया था. डॉलर मूल्य में हालांकि इसमें 100 आधार अंकों की वृद्धि की गई. कंपनी ने मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, “हमने स्थिर मुद्रा में आय अनुमान साल-दर-साल आधार पर 10-12 फीसदी बरकरार रखा है, लेकिन डॉलर मुद्रा में इसे 6.2-8.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.2-9.2 फीसदी कर दिया है.”

गत कारोबारी साल में कंपनी को समेकित आधार पर 53,319 करोड़ रुपये की आय हुई थी. डॉलर मूल्य में यह आय 8.7 अबर डॉलर थी.

कंपनी 2014 से तिमाही आय वृद्धि अनुमान जारी नहीं कर रही है. कंपनी ने 2015-16 की शेष अवधि के लिए रुपया-डॉलर विनिमय दर अपनी गणना की सुविधा के लिए प्रति डॉलर 63.65 रुपये निर्धारित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!