बाज़ार

इंफोसिस की आय बढ़ेगी

मैसूर | समाचार डेस्क: इंफोसिस ने शुक्रवार को मौजूदा कारोबारी साल 2013-14 के लिए आय का अनुमान 10 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया. यह अनुमान डॉलर राशि में है.

कंपनी ने देश के शेयर बाजारों को उपलब्ध कराई गई अद्यतन स्थिति में कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में आय वृद्धि डॉलर राशि में 11.5-12 फीसदी और रुपये राशि में दूसरी तिमाही में घोषित 22 फीसदी की अपेक्षा 24.4-24.9 फीसदी रह सकती है.

कंपनी ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 21.4 फीसदी अधिक 2,875 करोड़ रुपये रहा.

भारतीय लेखा पद्धति के मुताबिक आलोच्य अवधि में कंपनी की समेकित आय साल-दर-साल आधार पर 25 फीसदी अधिक 13,026 करोड़ रुपये रही.

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग पद्धति के तहत शुद्ध लाभ 6.7 फीसदी अधिक 46.3 करोड़ डॉलर और कुल आय 1.7 फीसदी अधिक 2.1 अरब डॉलर रही.

error: Content is protected !!