बाज़ार

महंगाई बढ़ी: सितंबर में 6.46 फीसदी

नई दिल्ली | एजेंसी: केन्द्र करकार के तमाम कोशिशों के बावजूद महंगाई है कि बढ़ती ही जा रही है. देश की सालाना थोक महंगाई दर सितंबर 2013 में 6.46 फीसदी दर्ज की गई, जो अगस्त माह में 6.10 फीसदी थी. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की सालाना महंगाई दर 18.40 फीसदी रही.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर माह में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की सालाना महंगाई दर 6.46 फीसदी रही, जो अगस्त महीने में 6.10 फीसदी थी. एक साल पहले की समान अवधि में यानी सितंबर 2012 में सालाना महंगाई दर 8.07 फीसदी थी.

मौजूदा कारोबारी साल में अब तक यानी अप्रैल-सितंबर 2013 अवधि के लिए थोक महंगाई दर 5.64 फीसदी रही, जो एक साल पहले समान अवधि में, यानी, अप्रैल-सितंबर 2012 में 4.84 फीसदी थी.

मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक जुलाई 2013 की थोक महंगाई दर में संशोधन करते हुए इसे 5.85 फीसदी कर दिया गया, जो 14 अगस्त 2013 को 5.79 फीसदी दर्ज की गई थी.

डब्ल्यूपीआई में 20.12 फीसदी योगदान करने वाले प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर आलोच्य महीने में 13.54 फीसदी रही, जो अगस्त में 11.72 फीसदी थी. प्राथमिक वस्तु समूह में खाद्य वस्तु और रेशे, तिलहन और खनिज जैसी गैर खाद्य वस्तुएं आती हैं.

सितंबर माह में खाद्य वस्तुओं की सालाना थोक महंगाई दर 18.40 फीसदी रही, जो अगस्त में 18.18 फीसदी थी और एक साल पहले समान अवधि में 8.06 फीसदी थी.

आलोच्य अवधि में ईंधन और बिजली महंगाई दर 10.08 फीसदी रही. यह क्षेत्र डब्ल्यूपीआई में 14.91 फीसदी योगदान करता है. डब्ल्यूपीआई में 64.97 फीसदी योगदान करने वाले विनिर्माण क्षेत्र में यह दर 2.03 फीसदी रही.

सितंबर महीने में दालहन और आलू की थोक कीमतों में हालांकि साल-दर-साल आधार पर क्रमश: 13.42 फीसदी और 13.10 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. सालाना थोक मूल्य में गिरावट दर्ज करने वाले अन्य उत्पादों में प्रमुख रहे तिलहन-5.07 फीसदी, चीनी-7.49 फीसदी, खाद्य तेल-2.58 फीसदी, सीमेंट और चूना-3.16 फीसदी और बेसिक धातु मिश्रण तथा धातु उत्पाद-2.39 फीसदी.

यह खबर आम जनता के लिये परेशानी बढ़ाने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!