indo-pak शांति वार्ता पर प्रश्न चिन्ह
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: बकौल पाकिस्तानी उच्चायुक्त भारत के साथ शांति प्रक्रिया निलंबित हो गई है. यह कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की आधिकारिक घोषणा नहीं है ऐसा अब्दुल बासित महोदय को लगता है. पाकिस्तान के दिल्ली स्थित उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने यह बात गुरुवार को कही है. अब्दुल बासित ने आगे कहा दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के लिये कोई बैठक तय नहीं है. उन्होंने कहा उन्हें लगता है शांति प्रक्रिया निलंबित हो गई है. पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने गुरुवार को यहां कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया निलंबित हो गई है और दोनों देशों के बीच फिलहाल कोई वार्ता नहीं होने वाली है. बासित ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “फिलहाल बैठक के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है. मुझे लगता है कि वर्तमान में शांति प्रक्रिया निलंबित हो गई है.”
अब्दुल बासित पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पंजाब के पठानकोट वायु सेना अड्डे पर हमले के मद्देनजर बोल रहे थे. हमले में सात भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
हमले के कारण दोनों देशों के बीच शुरू होने वाली वार्ता फिर से खटाई में पड़ गई.