भारत-पाक व्यापार वार्ता 14 से
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच सचिव स्तर की व्यापार वार्ता नई दिल्ली में 14 जनवरी से शुरु होगी. यह जानकारी एक मीडिया रपट में सोमवार को सामने आई है. डॉन के अनुसार बैठक केवल वार्ताओं की गति को कायम रखने के लिए समग्र वार्ता प्रक्रिया के तहत होगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को शुरू होने वाली वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार की बाधाओं को हटाने और व्यापार को आसान बनाने के उपायों को लागू करने की योजना पर नई समय सीमा पर सहमति होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के वाणिज्य राज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान नई दिल्ली 16 जनवरी को पहुंचेंगे. वह 17 जनवरी से शुरू होने वाले दक्षेस व्यापार सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बैठक एक तरह से शुरुआती बैठक होगी, क्योंकि इसे संभवत: गैर टैरिफ बाधाओं को हटाने के लिए राजनीतिक समर्थन नहीं हासिल है.