बाज़ार

इंडिगो बढ़ाएगी विमानों की संख्या

नई दिल्ली: सस्ती हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी इंडिगो ने अगले वर्ष के अंत तक अपने बेड़े में 28 एयरबस ए-320 विमान और जोड़ने की घोषणा की है. कंपनी को इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से जरूरी अनुमति भी मिल गई है. कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि वह इस साल 16 विमान खरीदेगी और बाकी के 12 विमान अगले साल खरीदे जाएंगे.

कंपनी ने कहा है कि अभी उसके पास 66 विमान हैं और वर्ष के अंत तक ये संख्या 82 हो जाएगी. उसके अनुसार साल 2013 और 2014 के दौरान इन 28 विमानों को खरीदने की स्वीकृति कंपनी के दीर्घकालिक दृष्टिकोण और देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के संदर्भ में मील का पत्थर साबित होगी.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इंडिगो ने अपनी विमानों की संख्या में 12 का इजाफा किया था. अब नए विस्तार के साथ कंपनी भारत के अंदर और विदेशों में अपनी पहुँच को बढ़ाना चाहती है.

error: Content is protected !!