भारत की 9174 वेबसाइटें हैक
नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय साइटों को विदेशी हैकर, हैक करते रहते हैं. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मई 2014 तक दुनिया भर के विभिन्न जगहों के हैकरों ने 9,174 भारतीय वेबसाइटों को हैक किया.
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अधिकतर हैकर अमरीका, यूरोप, ब्राजील, तुर्की, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अल्जीरिया और संयुक्त अरब अमीरात से थे.
प्रसाद ने बताया, “हमलावर खुद को छुपा लेने वाली प्रौद्योगिकी और छुपे हुए सर्वर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि यह पता नहीं लगाया जा सके कि किस कंप्यूटर से हमला किया गया है.”
सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को इन साइबर हमलों से निपटने के लिए कंप्यूटर सुरक्षा नीति और दिशानिर्देश वितरित किए हैं.