बाज़ार

शेयर बाजारों में भारी गिरावट

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 406.08 अंकों की गिरावट के साथ 20,229.05 पर और निफ्टी 123.85 अंकों की गिरावट के साथ 5,999.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 55.87 अंकों की गिरावट के साथ 20,579.26 पर खुला और 406.08 अंकों या 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ 20,229.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,579.26 के ऊपरी और 20,189.23 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एसएसएलटी-3.91 फीसदी, एचडीएफसी-3.61 फीसदी, एलएंडटी-2.86 फीसदी, भेल-2.70 फीसदी और एनटीपीसी-2.63 फीसदी में सर्वाधिक गिरावट रही.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.40 अंकों की गिरावट के साथ 6,096.50 पर खुला और 123.85 अंकों या 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 5,999.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,097.35 के ऊपरी और 5,985.40 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 73.70 अंकों की गिरावट के साथ 6,162.01 पर और स्मॉलकैप 55.14 अंकों की गिरावट के साथ 5,991.20 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. बैंकिंग-2.49 फीसदी, पूंजीगत वस्तुएं-2.37 फीसदी, रियल्टी-2.29 फीसदी, बिजली-2.06 फीसदी और सार्वजनिक कंपनियां-2.00 फीसदी में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 922 शेयरों में तेजी और 1,552 में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 137 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

error: Content is protected !!