राकेश खुराना हार्वर्ड में डीन नामित
वाशिंगटन | एजेंसी: भारतीय मूल के प्रसिद्ध विद्वान और शिक्षक तथा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोफेसर राकेश खुराना को हार्वर्ड कॉलेज का डीन नामित किया गया है.
खुराना ने वर्ष 1998 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ आर्ट्स से एक संयुक्त कार्यक्रम के तहत पीएचडी की उपाधि हासिल की थी. वह फैकल्टी ऑफ आर्ट्स एंड साइंस के साथ ही समाजशास्त्र के भी प्रोफेसर रह चुके हैं.
इस नियुक्ति की घोषणा ईमेल पर करने के बाद एफएएस के डीन माइकल डी.स्मिथ ने खुराना की एक विद्वान अध्यापक के तौर पर प्रशंसा की.
इस नियुक्ति पर खुराना ने कहा कि वह कॉलेज की इस रूप में सेवा करने के अवसर मिलने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
हार्वर्ड के अध्यक्ष ड्रयू फास्ट ने कहा कि राकेश खुराना हार्वर्ड की अतंर-संयुक्तता का प्रतीक और एक फैकल्टी लीडर हैं.
खुराना ने कार्नेल विश्वविद्यालय से अपनी बीएस डिग्री पूरी की. उन्होंने हार्वर्ड में अपना स्नातक पाठ्यक्रम 1993 में शुरू किया और 1998 में पीएचडी हासिल की. वर्ष 2000 में उनको मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्यापन का मौका मिला.