कलारचना

भारतवंशी रिकी केज को Grammy

लॉस एंजेलिस | मनोरंजन डेस्क: भारतवंशी रिकी केज के गाने को प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड से नवाज़ा गया है. उन्हें यह अवार्ड अपने भागीदारी वाली एलबम ‘वाइंड्स ऑफ सम्सार’ ने यहां 57वें एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स में ‘बेस्ट न्यू ऐज एलबम’ खिताब जीता. इस एलबम में रिकी ने दक्षिणी अफ्रीकी संगीतकार वाउटर केलरमैन के साथ काम किया है. यह एलबम शांति व सद्भाव का प्रतीक है.

एलबम की वेबसाइट ने इसे ‘सच्चा वैश्विक प्रयास’ बताया, जो दो संस्कृतियों से प्रेरणा लेती है.

बेस्ट न्यू ऐज एलबम श्रेणी में ‘भक्ति’, ‘सिंफ्नी लाइव इन इस्तांबुल’ और ‘इन लव एंड लान्गिंग’ नामांकित हुई थी.

इस साल पुरस्कार पाने वाली अन्य भारतीय कलाकार नीला वासवानी हैं. उन्होंने बेस्ट चिल्ड्रन्स एलबम श्रेणी में पुरस्कार जीता. उन्हें यह पुरस्कार नोबेल पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की किताब ‘आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्टुड अप फॉर एजुकेशन एंड चेंज्ड द वर्ल्ड’ के ऑडियो संस्करण में मलाला की कहानी कहने के लिए दिया गया.

error: Content is protected !!