बॉबी जिंदल अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ में?
वाशिंगटन | एजेंसी: अमरीका में लुसियाना के भारतवंशी गर्वनर बॉबी जिंदल 2016 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के बारे में नवंबर तक कोई फैसला नहीं करेंगे. उनका कहना है कि वह अपनी रिपब्लिकन पार्टी में सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं.
जिंदल ने पत्रिका ‘टाइम’ को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा, “हमने कहा था कि इस बारे में हम विचार कर रहे हैं, दुआ कर रहे हैं. लेकिन नवंबर से पहले हम इस पर कोई फैसला नहीं करेंगे.”
43 वर्षीय जिंदल ने 2012 में मिट रोमनी की हार के बाद रिपब्लिकन पार्टी को चेतावनी दी थी कि मूर्खता न करें. उनको लगता है कि पार्टी में सुधार हुए हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है.
उन्होंने कहा, “दूसरी बात यह कि मुझे लगता है कि हमारा नीतिगत प्रस्तावों के बारे में स्पष्ट राय रखना बेहद महत्वपूर्ण है.”
जिंदल ने पार्टी को सिर्फ ओबामाकेयर का विरोध करने की नीति के प्रति भी आगाह किया. ओबामाकेयर राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा शुरू किया गया स्वास्थ्य सेवा कानून है.
टाइम के मुताबिक जिंदल के नीतिगत संगठन ‘अमेरिका नेक्स्ट’ ने ओबामाकेयर के बदले आने वाले समय में शिक्षा सुधार और ऊर्जा नीतियों पर ध्यान केंद्रित करने के उनके प्रस्तावों पर जोर दिया.