इराक में फंसी नर्सें भारत पहुंची
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: इराक में फंसी केरल की 46 नर्सें अंततः अपने-अपने घर पहुंच गईं. शनिवार को 46 भारतीय नर्सें सही सलामत अपने घर कोच्चि पहुंच गईं हैं. ये सभी नर्सें इराक़ के तिकरित स्थित एक अस्पताल में काम करतीं थीं.
जून के शुरू में इस्लामी चरमपंथी गुट आईएसआईएस ने तिकरित शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था तभी से ये नर्सें वहां फंसी हुईं थीं. भारत का विशेष विमान इन नर्सों को लेकर शनिवार सुबह तक़रीबन नौ बजे के आसपास मुंबई पहुंचा. फिर से वहां कोच्चि के लिए रवाना हुआ.
दोपहर 12 बजे के आसपास विमान कोच्चि पहुंचा. कोच्चि हवाई अड्डे पर परिजनों के अलावा उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चैंडी भी मौजूद थे.