हॉकी विश्वकप : भारतीय लड़कियां सेमीफाइनल में
मोचेंग्लादबाक (जर्मनी) | एजेंसी: भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम स्पेन को 4-2 से हराकर गुरुवार को विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को स्पेन ने भारत पर शुरुआती बढ़त बना ली, जब स्पेन की सांटल जाइन ने मैच के सातवें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील कर दिया. इसके बाद भारतीय लड़कियों ने तीन मिनट बाद ही वापसी करते हुए मोनिका के गोल की बदौलत स्कोर को बराबर कर दिया.
स्पेन की कप्तान बोनास्त्रे बेर्टा ने 30वें मिनट में गोल कर फिर से भारत पर बढ़त बना ली, लेकिन इस बार फिर से भारतीय लड़कियों ने मध्यांतर से ठीक पहले 34वें मिनट में नवनीत कौर के गोल की मदद से स्कोर बराबरी पर ला दिया.
मध्यांतर के बाद का खेल हालांकि भारत के नाम रहा, और 48वें मिनट तक वंदना कटारिया और रानी की गोलों की मदद से 4-2 की बढ़त हासिल कर ली.
भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. इससे पहले 2001 और 2008 में भारतीय लड़कियां नौवें स्थान पर रही थीं.