कल को जारी होगा सालाना जीडीपी
नई दिल्ली | एजेंसी: भारतीय रिजर्व बैंक शुक्रवार को सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े जारी करेगा. देश के केंद्रीय बैंक ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में विकास की दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. वर्ष 2013-14 के लिए अपनी सालाना रपट में आरबीआई ने जीडीपी विकास दर के 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. बीते दो वर्ष में विकास दर पांच फीसदी से नीचे रही है.
रेटिंग एजेंसी मूडीज ने देश को बीएए3 रेटिंग तथा स्थिर परिदृश्य रखते हुए कहा था कि नीतिगत सुधारों और निवेशकों के मजबूत मनोबल के आधार पर जीडीपी विकास दर में वृद्धि के लिए अर्थव्यवस्था तैयार है.
मूडी एनालिटिक्स के वरिष्ठ अर्थशास्त्री ग्लेन लेविन ने कहा कि मई में चुनाव परिणाम से बाजार में कारोबारियों का मनोबल बढ़ा है और हालिया महीनों में पूंजीगत उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि हुई है.