ब्रिटिश शाही परिवार में भारतीय DNA
लंदन | समाचार डेस्क: इग्लैंड के शाही परिवार के खून में भारतीय डीएनए मिलने का दावा किया जा रहा है. दरअसल, यह खबर ब्रिटेन के अखबार टेलीग्राफ में जून 2013 में छपी थी. अभी अचानक वह पुरानी खबर भारतीय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
डीएनए रिसर्च के दावे के अनुसार #प्रिंसविलियम का संबंध ऐंग्लो-इंडियन लोगों से है. एडिनबरा यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक के शोध से यह बात सामने आई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मां का संबंध भारत से हो सकता है.
उऩके खून में एक दुर्लभ प्रकार का डीएनए मिला है जो दुनिया के केवल 14 लोगों में है. जिसमें 13 भारतीय तथा 1 नेपाली है.
ऐंग्लो-इंडियन समुदाय दरअसल अंग्रेजों तथा चाय बागान की औरतों की संतान या अंग्रेज सैनिक तथा स्थानीय भारतीयों की संतान हैं. जिन्हें न भारतीयों ने अपनाया था न अंग्रेजों ने.