भारतीय टीम जिम्बाब्वे रवाना
मुम्बई | एजेंसी : विराट कोहली के युवा नेतृत्व में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई. भारत को जिम्बाब्वे में 24 जुलाई से पांच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेना है.
नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आराम दिया गया है, लिहाजा कोहली को इस दौरे पर टीम की कमान सौंपी गई है.
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को भी आराम दिया है. स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन भी इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारत तीन साल के बाद जिम्बाब्वे दौरा कर रहा है. इससे पहले भारतीय टीम ने जून 2010 में सुरेश रैना के नेतृत्व में जिंबाब्वे का दौरा किया था और वहां त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लिया था लेकिन भारतीय
टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.
मौजूदा दौर में भारत को 24 जुलाई को पहला एकदिवसीय मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेलना है. इसके बाद 26 और 28 जुलाई को इसी मैदान पर दूसरा और तीसरा मैच भी खेलना है. चौथा और पांचवां
मैच क्रमश: 31 जुलाई और 3 अगस्त को बुलावायो में होना है.