राष्ट्र

माल्या को भारत लाने पत्र

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश उच्चायोग को एक पत्र लिखा है. यह जानकारी गुरुवार को मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दी. मंत्रालय ने पहले ही बैंकों के 9,000 करोड़ रुपये बकाये की वापसी मामले में जांच के लिए प्रस्तुत नहीं होने पर माल्या का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दिल्ली स्थित ब्रिटेन के उच्चायुक्त से माल्या की वापसी के लिए आग्रह किया गया है. उच्चायुक्त से कहा गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए शराब कारोबारी को भारत लाना बेहद जरूरी है. साथ ही माल्या के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने और उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट की जानकारी भी उच्चायुक्त को दी गई है.

माल्या ब्रिटिश प्रशासन से आग्रह कर सकते हैं कि उन्हें वहां रहने की अनुमति दी जाए. साथ ही वह अपने पासपोर्ट को रद्द किए जाने के फैसले को चुनौती भी दे सकते हैं. ईडी ने प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था. माल्या अभी ब्रिटेन में रह रहे हैं.

error: Content is protected !!