विविध

भारत ने जीता टी-20 विश्व कप

नई दिल्ली। संवाददाताः भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है. बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में सात रन से हरा दिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बना सकी.

इस जीत के साथ भारत ने 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, वहीं भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप जीता है.

भारत ने 13 साल बाद कोई विश्व कप जीता है. 2011 में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था.

इसी के साथ टीम इंडिया दो बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई. इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2012 व 2016 में और इंग्लैंड ने 2010 व 2022 में टी-20 विश्व कप जीत चुकी है.

भारत ने 17वें ओवर में मैच को पलटा. 16 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए थे. तब मिलर और क्लासेन क्रीज पर थे.

आखिरी 24 गेंद में दक्षिण अफ्रीका को 26 रन बनाने थे. इसके बाद 17वें ओवर में हार्दिक ने क्लासेन को आउट किया और मात्र चार रन दिए. 18वें ओवर में बुमराह ने यानसेन को आउट किया और दो रन दिए. 19वें ओवर में अर्शदीप ने चार रन दिए.

आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन बनाने थे. हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर मिलर को आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर रबाडा ने चार रन बटोरे. तीसरी गेंद पर रबाडा ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर केशव महाराज ने एक रन लिया. इसकी अगली गेंद वाइड रही. पांचवीं गेंद पर हार्दिक ने रबाडा को आउट कर दिया.

आखिरी गेंद पर एक रन आया और भारत ने सात रन से मैच और विश्व कप दोनों जीत लिया.

error: Content is protected !!