खेल

भारत-सर्बिया डेविस कप मैच बेंगलुरु में

बेंगलुरु | एजेंसी: सर्बिया और भारत के बीच होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरू करेगा. ये मैच 12 से 14 सितंबर के बीच खेले जाएंगे.

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव भरत ओझा ने सोमवार को कहा, “दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से परामर्श करने के बाद एआईटीए ने सर्बिया और भारत के बीच होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप के क्वालिफाइंग मैचों की मेजबानी बेंगलुरू को सौंपने का निर्णय लिया.”

विजेता टीम डेविस कप-2015 में विश्व ग्रुप के तहत खेलेगी, जबकि हारी हुई टीम क्षेत्रीय ग्रुप के तहत हिस्सा लेगी.

भारतीय टीम ने ग्रुप-1 एशिया/ओसीनिया के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में बुसान में हुए मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 3-1 से मात देकर विश्व ग्रुप प्लेऑफ में प्रवेश किया.

सर्बिया पिछले सात वर्षो से डेविस कप के विश्व ग्रुप के तहत खेलती आ रही है, तथा 2013 में सर्बिया उपविजेता रही थी. 2010 के बाद से सर्बिया ने क्वार्टर फाइनल तक या आगले चरण तका का सफर तय किया है. जबकि भारत के लिए यह डेविस कप की शीर्ष सूची में वापसी का एक अवसर है.

डेविस कप में सर्बिया और भारत अब तक तीन बार भिड़ चुके हैं, जिसमें दो बार सर्बिया को तथा एक बार भारत को जीत मिली है.

error: Content is protected !!