Columnist

इंडिया के रिच, भारत के गरीब

रायपुर | जेके कर:
भारत आर्थिक विषमताओं से भरा देश है जिसमें किसी का वेतन आसमान छू रहा है तो किसी का जमीन पर लोट रहा है. साल 2015 के आकड़ों के अनुसार सन टीवी के सीईओ कलानिधी मारन का एक दिन का वेतन 16.63 लाख रुपये है वहीं, केन्द्र सरकार ने अकुशल कामगारों के लिये 204-226 रुपये प्रतिदिन की रोजी तय कर रखी है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि देश को बनाने वाले कामगार के वेतन से देश पर राज करने वाले कंपनियों के सीईओ का वेतन 8151 गुना ज्यादा है.

केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित माइंस के कामगारों को न्यूनतम वेतन सबसे ज्यादा 1464.44 रुपये प्रतिदिन है. जिसका अर्थ होता है कि इन्हें सालभर में 5 लाख 34 हजार 452 रुपयों का वेतन मिलता है जबकि सन टीवी के सीईओ कलानिधी मारन का एक दिन का ही वेतन 16.63 लाख रुपये प्रतिदिन का है.

यही है हमारे देश की असल तस्वीर जिसमें बदलाव लाना ही देश की जनता की सबसे बड़ी सेवा होगी. यही वह कारण है जिसके तहत देश के सकल घरेलू उत्पादन में बढ़त का फायदा आम जनता के दरवाजे तक नहीं पहुंच पाता है. जाहिर है कि सकल घरेलू उत्पादन के तमाम दावों पर असल में मुठ्ठी भर लोगों का कब्जा है.

एक तरफ कुछ लोगों के मोटापे इलाज कार्पोरेट अस्तालों के ठंडे कमरे में होता है तो दूसरी तरफ देश की विशाल जनसंख्या कुपोषण से जूझ रही है.

एक तरफ बड़े लोगों के बच्चे पब्लिक स्कूलों में पढ़ते हैं जिन्हें बाद में डोनेशन के बल पर उच्च शिक्षा के लिये शिक्षा संस्तानों में भर्ती करा दिया जाता है वहीं देश की अधिसंख्य जनसंख्या अपने बच्चों का फीस भरने में ही हांफने लगते हैं. जाहिर है कि पैसे के बल पर ही यथास्थिति को बरकरार रखा जा रहा है.

देश में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले टाप 10 सीईओ
(बिजनेस इनसाइडर 24 जुलाई 2015 के अनुसार)

सन टीवी के कलानिधी मारन- 59.89 करोड़ वार्षिक- 4.99 करोड़ मासिक, 16.63 लाख प्रतिदिन.

सन टीवी के कावेरी कलानिधी- 59.89 करोड़ वार्षिक- 4.99 करोड़ मासिक, 16.63 लाख प्रतिदिन.

जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड के नवीन जिंदल- 54.98 करोड़ वार्षिक- 4.58 करोड़ मासिक, 15.27 लाख प्रतिदिन.

आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला- 49.62 करोड़ वार्षिक- 4.13 करोड़ मासिक, 13.78 लाख प्रतिदिन.

हीरो मोटो कॉर्प के पवन मुंजल- 32.80 करोड़ वार्षिक, 2.73 करोड़ मासिक, 9.11 लाख प्रतिदिन.

हीरो ग्रुप के बृजमोहनलाल मुंजल- 32.73 करोड़ वार्षिक, 2.72 करोड़ मासिक, 9.09 लाख प्रतिदिन.

हीरो मोटो कॉर्प के सुनीलकांत मुंजल- 31.51 करोड़ वार्षिक, 2.62 करोड़ मासिक, 8.75 लाख प्रतिदिन.

रेमको सीमेंट के रामासुब्रामणिया राजहा- 30.96 करोड़ वार्षिक, 2.58 करोड़ मासिक, 8.60 लाख प्रतिदिन.

मारुति सुजुकी के शिनजो नाकानिशी- 30.90 करोड़ वार्षिक, 2.57 करोड़ मासिक, 8.58 लाख प्रतिदिन.

दिवीस लेबोरेटरी के मुरली के दिवी- 26.46 करोड़ वार्षिक, 2.20 करोड़ मासिक, 7.35 लाख प्रतिदिन.

केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन
(केन्द्रीय क्षेत्र में न्यूनतम वेतन- पेचेक डॉट इन के अनुसार)

कृषि क्षेत्र-अकुशल मजदूर- 204-226 रुपये प्रतिदिन.

औद्योगिक क्षेत्र- 236-253 रुपये प्रतिदिन.

औद्योगिक क्षेत्र-अकुशल मजदूर (माइंस)- 236-294 रुपये प्रतिदिन.

सफाई कर्मचारी-अकुशल- 236-353

चौकीदार-बिना हथियार के- 276-390 रुपये प्रतिदिन.

चौकीदार-हथियार सहित के-333-430 रुपये प्रतिदिन.

निर्माण मजदूर-अकुशल- 236-353 रुपये प्रतिदिन.

माइंस-पत्थर तोड़ने वाले- 732.69-1464.44 रुपये प्रतिदिन.

error: Content is protected !!