देश विदेश

भारतीय निवेश ने नेपाल में बढ़ाए रोज़गार के अवसर

काठमांडू | एजेंसी: भारतीय निवेशकों द्वारा नेपाल में किए गए 32.5 लाख डॉलर (करीब 3239 करोड़ रुपए) के निवेश ने देश में तीस हज़ार से ज्यादा नौकरियां सृजित की हैं. नेपाल के भारतीय दूतावास के प्रभारी जयदीप मजूमदार ने यह जानकारी दी. वे भारतीय दूतावास द्वारा नेपाल इंडिया चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से आयोजित नेपाल-भारत व्यापार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने बताया, “भारतीय निवेशकों ने नेपाल के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 501 भारतीय संयुक्त उद्यमों ने नेपाल में 32.5 लाख डॉलर (लगभग 3,239 करोड़ रुपए) का निवेश किया है, जिससे 30,000 नेपाली युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उत्पन्न हुये हैं. साथ ही इससे नेपाल का निर्यात कारोबार भी बढ़ा है.“

दोनों पड़ोसी देशों के बीच कारोबार बढ़ाने के लिए आयोजित इस सम्मेलन में अन्य वक्ताओं ने नेपाल-भारत व्यापार और कारोबारी रिश्तों को विस्तार देने और उसका विविधीकरण करने की जरूरत पर जोर दिया.

इस अवसर पर नेपाल के वाणिज्य सचिव जनार्दन नेपाल तथा कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज़ (सीआईआई) के प्रतिनिधि अनुज अग्रवाल भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!