भारत-क्यूबा आर्थिक सहयोग बढ़ाएंगे
हवाना | एजेंसी: भारत तथा क्यूबा ने आपस में आर्थिक, व्यापारिक और सहयोगात्मक संबंधों को बढ़ाने का वादा किया. क्यूबा के काउंसिल ऑफ स्टेट के पहले उपाध्यक्ष मिगुएल डियाज-कैनल और भारतीय उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के मध्य मुलाकात के समय यह बात उभर कर आई.
गौर तलब है कि इस मुलाकात में अंसारी ने कहा कि भारत और क्यूबा के संबंध आधी शताब्दी से भी अधिक समय से अच्छे रहे हैं.
हवाना में राष्ट्रीय नायक जोस मार्टी के स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद अंसारी ने कहा कि गहरी मित्रता के चलते दोनों देश साथ हैं. उन्होंने मार्टी के जीवन और कार्य के महत्व और क्यूबा व विश्व के लिए उनके महत्व पर प्रकाश डाला.
दोनों नेताओं को आगे वीजा में छूट दिए जाने संबंधी समझौते और रेडियो एवं टेलीविजन से संबंधित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करना है.
अंसारी मंगलवार को क्यूबा के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हवाना पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल में मानव संसाधन मंत्री जितिन प्रसाद और अन्य सरकारी अधिकारी व सांसद शामिल हैं.
अंसारी मंगलवार को फेस्टिवल ऑफ इंडियन कल्चर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए, जो चार नवंबर को समाप्त होगा और यह क्यूबा में इस तरह का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है.