भारत-चीन के मध्य दर्जन भर समझौते हुए
नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच गुरुवार को वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच दर्जन भर समझौता दस्तावेजों का आदान प्रदान हुआ. पहला समझौता कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के नए मार्ग पर हुआ. दो समझौते व्यापार विकास पर हुए. एक समझौता ऑडियो-वीडियो को-प्रोडक्शन पर और एक अन्य रेलवे में सहयोग पर हुआ.
एक समझौता नशीले द्रव्यों पर नियंत्रण तथा एक अन्य सांस्कृतिक संस्थानों के बीच आदान-प्रदान पर हुआ.
एक समझौता अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण उपयोग और एक अन्य सीमा शुल्क मामलों पर सहयोग पर हुआ.
इसके अलावा शंघाई और मुंबई के बीच सहयोगी शहर का समझौता भी हुआ.