भारत ने बांग्लादेशी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई
अगरतला | एजेंसी: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता की आशंका को देखते हुए भारत ने बांग्लादेश से लगी अपनी सीमा पर सुरक्षा चुस्त कर दी है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जन संपर्क अधिकारी भास्कर रावत ने कहा, “हमने अपने जवानों से सीमा की स्थिति पर बराबर नजर रखने को कहा है. हमारे आदमी सीमा पर हर वक्त सतर्क हैं.”
रावत ने बताया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान भेजे गए जवानों की वापसी के बाद सीमा पर उनकी तैनाती से संवेदनशील सीमा बिंदुओं पर सतर्कता और बढ़ेगी.
उल्लेखनीय है कि भारत के साथ बांग्लादेश की 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा लगी हुई है. इसका एक बड़ा हिस्सा बाड़रहित और खुला है.
बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश में चुनाव के पूर्व सेना लगाए जाने की आशंका है. इसके बाद असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होगी. इससे कुछ लोग भागकर भारतीय सीमा में भी प्रवेश कर सकते हैं.