बाज़ार

एक करोड़ तेईस लाख आयकर रिटर्न जमा

दिल्ली । इस वर्ष 123.03 लाख ई-आयकर रिटर्न दाखिल किए गए जो पिछले वर्ष दाखिल 73.11 लाख ई-आयकर रिटर्नों की तुलना में 68.3 प्रतिशत अधिक है. आयकर रिटर्न भरने के बढ़ते रुझान से ऐसा लगता है कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है.

बड़ी संख्‍या में लोगों द्वारा ई-आयकर रिटर्न दाखिल करने के कारण सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्‍त कर दी थी. अकेले 5 अगस्त 2013 को 6.92 लाख ई-रिटर्न दाखिल किए गए हैं.

वेतनभोगी आयकरदाताओं को आईटीआर-1 या आईटीआर-2 का इस्‍तेमाल करना होता है. आईटीआर-1 और आईटीआर-2 के अंतर्गत 5 अगस्‍त तक 87,13,493 रिटर्न दाखिल किए गए जो पिछले वित्‍त वर्ष में इसी अवधि में आईटीआर-1 और आईटीआर-2 के अंतर्गत दाखिल 46,90,279 ई-रिटर्न की तुलना में 85.8 प्रतिशत अधिक है.

error: Content is protected !!