ग्वालानी बिल्डर के यहां IT दबिश
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के ग्वालानी बिल्डर के यहां आयकर विभाग ने दबिश दी. आयकर विभाग के अधिकारी बिल्डर के यहां से जब्त दस्तावेजों की जांच अपने ऑफिस में कर रहें है. प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपयों की अघोषित संपत्ति मिलने की बात की जा रही है.
गौरतलब है कि ग्वालानी बिल्डर के पांच ठिकानों पर आयकर विभाग ने 21 सितंबर के दिन दबिश दी थी. इस दौरान उनके चार फर्मो आरपी बिल्डर, केडी कंस्ट्रकशन, प्रकाश मार्केटिंग व आशीर्वाद बिल्डकान में छापे मारे गये.
शनिवार देर रात तक आयकर अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे थे. उम्मीद की जा रही है कि रविवार तक काम पूरा कर लिया जायेगा. सोमवार को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
माना जा रहा है कि ग्वालानी बिल्डर संबंधित अन्य फर्मो पर भी आयकर विभाग की नज़र है. छापे में आयकर विभाग के अन्य जिलों के अफसर भी शामिल हैं.