राष्ट्र

दिल्ली, मुंबई में IT छापा

नई दिल्ली | संवाददाता: देश के कई शहरों में आयकर विभाग का छापा पड़ा है. खबरों के अनुसार दिल्ली, मुंबई सहित कुछ अन्य शहरों में आयकर विभाग के छापे की खबर है.

इस खबर से देशभर में काला धन खपाने वालों में हड़कंप मच गया है. खबरों के अनुसार बुधवार 9 नवंबर को कई बड़े शहरों में अरबों के काले धन को खपाया गया था.

आयकर विभाग की कड़ी नज़र हर शहरों में ऐसे स्थानों पर है जहां काला धन खपाया जाने की संभावना है.

इससे पहले केन्द्र सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपयों के पुराने नोटों को अर्थव्यवस्था से हटाने की घोषणा की थी.

आयकर विभाग की ओर से यह छापेमारी उन रिपोर्ट्स के बाद की गई, जिनमें यह पाया गया कि सर्राफा कारोबारी कम कीमत में अमान्य किए गये नोटों को स्वीकार कर रहे हैं और बदले में जेवरात बेच रहे हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मुंबई में दो बड़े हवाला कारोबारियों को टारगेट कर छापेमारी की है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि आयकर अधिकारी अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पुराने नोटों के बड़े जखीरे को इन लोगों ने कहां शिफ्ट किया है और आखिर कैसे यह लोग इन नोटों को चलाने की कोशिश कर सकते हैं.

error: Content is protected !!