छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी
नई दिल्ली | संवाददाता: मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा होगी. भारतीय मौसम विभाग ने 3 अगस्त को छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इस दिन छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है जिसमें अत्यधिक वर्षा होगी.
भारत मौसम विभाग ने 3 अगस्त को राज्य के कई स्थानों में होने वाली भारी बारिश के मद्देनज़र प्रशासन से तैयारी करके रखने को कहा है.
छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त को भारी वर्षा होने की बात कही गई है. जिसके लिये प्रशासन को तैयार रहने के लिये कहा गया है.
1 अगस्त को भी छत्तीसगढ़ में वर्षा होने की बात कही गई है.