आईएम के निशाने पर केजरीवाल
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: इंटेलिजेंस ब्यूरों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी है कि इंडियन मुजाहिद्दीन अरविंद केजरीवाल का अपहरण कर सकता है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह अपहरण आतंकी भटकल को छुड़वाने के लिये किया जा सकता है. खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के लिये जेड श्रेणी के सुरक्षा का बंदोबस्त कर दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने पहले ही सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था. गौरतलब है कि यासीन भटकल इंडियन मुजाहिद्दीन का शीर्ष आतंकवादी है जिसे पिचले वर्ष भारत-नेपाल बॉर्डर से गिलफ्तार किया गया था. यासीन भटकल पर भारत में कई आतंकवादी हमलो का आरोप है.
इस खबर के आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि पुलिस मूर्ख है या राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा है कि मुझे किसी का डर नहीं है. आईबी का कहना है कि सुरक्षा न लेने के कारण दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आसानी से आतंकवादियों का निशाना बन सकते हैं.